BA Semester-2 Sociology - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. 2011 में भारत की कुल जनसंख्या कितने करोड़ थी?
(a) 102.70 करोड़
(b) 65.51 करोड़
(c) 84.63 करोड़
(d) 121.02 करोड़

2. 1991-2001 में भारत में जनसंख्या वृद्धि कितनी थी?
(a) 24.8%
(b) 23.8%
(c) 21.3%
(d) 14.2%

3. 2001 में भारत में प्रत्याशित आयु कितनी थी?
(a) 52 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 60 वर्ष

4. 2011 में भारत में साक्षरता दर थी-
(a) 74.04%
(b) 55.21%
(c) 65.38%
(d) 71.1%

5. निम्नांकित में से असत्य कथन छाँटिए-
(a) भारत में जनसंख्या की दृष्टि से पश्चिम बंगाल सबसे बड़ा राज्य है
(b) भारतीय संविधान में 18 भाषाओं को मान्यता दी गई है।
(c) भारत में जन्मदर मृत्युदर से अधिक है
(d) भारत में 1952 में परिवार नियोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

6. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का चीन के बाद विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) दूसरा
(d) पाँचवा

7. दुनिया की सम्पूर्ण आबादी का कितने प्रतिशत व्यक्ति भारत में निवास करते हैं?
(a) 16.00%
(b) 13.00%
(c) 14.00%
(d) 15.00%

8. भू-क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का क्षेत्रफल दुनिया के कुल भाग का कितना प्रतिशत है?
(a) 2.3%
(c) 2.2%
(b) 2.4%
(d) 2.1%

9. "आज समाज विज्ञानों में जनसंख्या का अध्ययन करना महत्वपूर्ण होता जा रहा है, क्योंकि जनसंख्या का सम्बन्ध केवल इसके घनत्व, जन्मदर, मृत्युदर अथवा आयु और लिंग के अनुपात से ही नहीं है बल्कि इसका सामाजिक व्यवस्था से भी घनिष्ठ सम्बन्ध होता है। किसने कहा?
(a) मैक्स वेबर ने
(b) किंग्सले डेविस ने
(c) गुईलार्ड ने
(d) दुर्खीम ने
 
10. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक देश की प्रगति में सहायक नहीं है?
(a) जनसंख्या का घनत्व
(b) आकार
(c) लिंग अनुपात
(d) विवाह

11. "अनियन्त्रित जनसंख्या वृद्धि जनसंख्या विस्फोट के लिये उत्तरदायी है।' यह कथन है- 
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अपूर्ण
(d) निरर्थक

12. जनांकिकी का अर्थ है-  .
(a) केवल आँकड़े एकत्रित करना
(b) जनसंख्या वृद्धि निरोधक के साधन 
(c) जनसंख्या सम्बन्धी विभिन्न तथ्यों का अध्ययन
(d) जनसंख्या घनत्व जानना

13. सर्वप्रथम जनांकिकी शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) गुईलार्ड ने
(b) के. एन. शर्मा ने
(c) हट्टन ने
(d) जी. के. अग्रवाल ने

14. गुईलार्ड ने सर्वप्रथम जनांकिकी शब्द का प्रयोग किस वर्ष में किया?
(a) 1855 में
(b) 1852 में
(c) 1854 में
(d) 1850 में

15. जनांकिकी के अध्ययन का प्रारम्भ किसने किया?
(a) जान विल्ग्रेड ने
(b) जान ग्राण्ट ने
(c) माल्थस ने
(d) गुर्रलार्ड ने

16. जान ग्राण्ट ने जनांकिकी के अध्ययन का प्रारम्भ कब किया था?
(a) 1860 ई. में
(b) 1861 ई. में
(c) 1862 ई. में
(d) 1863 ई. में

17. जनसंख्या वृद्धि और कम जनसंख्या के लिये कौन उत्तरदायी है?
(a) जन्मदर
(b) मृत्युदर
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

18. 1901 में भारत में कुल जनसंख्या कितने करोड़ थी?
(a) 23.83 करोड़
(b) 23.81 करोड
(c) 23.82 करोड
(d) 23.84 करोड

19. 1911 में भारत में कुल जनसंख्या कितने करोड़ थी?
(a) 25.15 करोड़
(b) 25.20 करोड
(c) 25.17 करोड
(d) 25.19 करोड

20. 1921 में भारत में कुल जनसंख्या कितने करोड़ थी?
(a) 102.70 करोड़
(b) 84.63 करोड
(c) 25.13 करोड़
(d) 68.51 करोड

21. 1931 में भारत में कुल जनसंख्या कितने करोड़ थी?
(a) 25.15 करोड़
(b) 68.51 करोड
(c) 23.83 करोड़
(d) 27.89 करोड

22. 1941 में भारत में कुल जनसंख्या कितने करोड़ थी?
(a) 31.82 करोड़
(b) 31.84 करोड़
(c) 31.86 करोड़
(d) 31.87 करोड

23. 1951 में भारत की कुल जनसंख्या कितनी थी?
(a) 36.10 करोड
(b) 36.6 करोड़
(c) 36.5 करोड़
(d) 36.9 करोड

24. 1961 में भारत की कुल जनसंख्या कितनी थी?
(a) 43.94 करोड़
(b) 43.93 करोड
(c) 43.95 करोड
(d) 43.92 करोड

25. 1971 में भारत की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 54.82 करोड़
(b) 54.81 करोड
(c) 54.83 करोड
(d) 54.84 करोड

26. 1981 में भारतीय जनसंख्या कितने करोड़ थी?.
(a) 68.51 करोड़
(b) 68.53 करोड़
(c) 68.52 करोड़
(d) 68.64 करोड़

27. 1991 में भारत की कुल जनसंख्या कितने करोड़ थी?
(a) 84.61 करोड़
(b) 84.62 करोड़
(c) 84.63 करोड़
(d) 84.64 करोड़

28. 2001 में भारत की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 102.68 करोड़
(b) 102.69 करोड़
(c) 102.71 करोड़
(d) 102.70 करोड

29. हमारे देश में कितने करोड़ व्यक्ति प्रतिवर्ष जनसंख्या में जुड़ जाते हैं?
(a) 1.8 करोड
(b) 1.10 करोड
(c) 1.5 करोड
(d) 1 करोड

30. 1961 में लिंग अनुपात क्या था?
(a) 1000/941
(b) 1000/940
(c) 1000/942
(d) 1000/943

31. 1971 में लिंग अनुपात क्या था?
(a) 935
(b) 932
(c) 724
(d) 728

32. 1981 में लिंग अनुपात क्या था?
(a) 640
(b) 940
(c) 933
(d) 935

33. 1991 में लिंग अनुपात क्या था?
(a) 856
(b) 987
(c) 786
(d) 927

34. 2001 में लिंग अनुपात क्या था?
(a) 1024
(b) 925
(c) 933
(d) 930

35. 2011 में लिंग अनुपात क्या था?
अथवा
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष स्त्री अनुपात हैं-
(a) 1000: 940
(b) 1000 1040
(c) 1000: 930
(d) 1000 : 920

36. 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुषों में साक्षरता का प्रतिशत कितना था?
(a) 85.60%
(b) 84.12%
(c) 85.14%
(d) 83.14%

37. 2011 की जनगणना के अनुसार स्त्रियों में साक्षरता का प्रतिशत कितना था?
(a) 65%
(b) 66.50%
(c) 64%
(d) 65.46%

38. 2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना था?
(a) 70% 39.
(b) 68.2%
(c) 68.84%
(d) 67.84%

39. 2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत कितना था?
(a) 30.16%
(b) 31.17%
(c) 30.17%
(d) 26.13%

40. 1971 की जनगणना के अनुसार भारतीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग कार्यशील जनसंख्या का था?
(a) 40%
(b) 35%
(c) 39%
(d) 34%

41. 1991 की जनगणना के अनुसार भारतीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग अन्य सेवाओं में लगा हुआ था?
(a) 12.5%
(b) 15.2%
(c) 10.2%
(d) 17.7%

42. 1991 की जनगणना के अनुसार भारत में श्रमिकों का कितना प्रतिशत भाग कृषि में लगा था?
(a) 41.05%
(b) 68.08%
(c) 48.07%
(d) 13.05%

43. 1991 की जनगणना के अनुसार भारत में श्रमिकों का कितना प्रतिशत भाग खनन व उद्योग में लगा था?
(a) 13.5%
(b) 20.2%
(c) 18.1%
(d) 16.5%

44. भारत में कितनी भाषाएँ प्रचलित हैं?
(a) 123
(b) 189
(c) 142
(d) 158

45. भारत में कितनी बोलियाँ प्रचलित हैं?
(a) 544
(b) 540
(c) 542
(d) 536

46. 2001 की जनगणना के अनुसार राष्ट्र की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग अनुसूचित जातियों का था?
(a) 13.5%
(b) 9.2%
(c) 16.2%
(d) 11.12%

47. 2001 की जनगणना के अनुसार राष्ट्र की जनसंख्या का कितना भाग अनुसूचित जातियों का है?
(a) 16.55 करोड
(b) 16.66 करोड़
(c) 17.70 करोड
(d) 16.00 करोड़

48. 2001 की जनगणना के अनुसार राष्ट्र की जनसंख्या का कितना भाग अनुसूचित जनजातियों का है?
(a) 8.43 करोड़
(b) 7.12 करोड
(c) 5.23 करोड
(d) 9.13 करोड

49. 2001 में भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत अनुसूचित जातियों का है?
(a) 8%
(b) 8.2%
(c) 8.6%
(d) 9%

50. 2001 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों का कितना प्रतिशत भाग है?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 24%
(d) 18%

51. वर्तमान भारत में प्रति एक हजार व्यक्तियों के पीछे जन्मदर कितनी है ?
(a) 26.3
(b) 26.2
(c) 26.1
(d) 26.8

52. किसकी अध्यक्षता में स्वास्थ्य सर्वेक्षण और विकास समिति ने यह प्रस्ताव दिया कि माँ और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिये गर्भ नियन्त्रण सेवाएँ मुहैया कराई जानी चाहिए?
(a) सर जोसेफ मोर
(b) जॉन ग्राण्ट
(c) जॉन विल्ग्रेट
(d) जॉन हेमिट्टन

58. स्वास्थ्य सर्वेक्षण और विकास समिति का गठन कब हुआ?
(a) 1940 ई. में
(b) 1945 ई. में
(c) 1942 ई. में
(d) 1944 ई. में

54. प्रथम पंचवर्षीय योजना का काल क्या था?
(a) 1951-56
(b) 1952-57
(c) 1948-53
(d) 1950-55

55. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गयी?
(a) 14 अप्रैल, 1970 में
(b) 15 अप्रैल, 1970 में
(c) 16 अप्रैल, 1976 में
(d) 17 अप्रैल, 1976 में

56. "व्यापक दृष्टिकोण में जनांकिकी में जनांकिकी विश्लेषण तथा जनसंख्या अध्ययन को सम्मिलित करते हैं, जनांकिकी का विस्तृत अध्ययन जनसंख्या का संख्यात्मक तथा गुणात्मक दोनों पक्षों का अध्ययन है।" जनांकिकी की उपर्युक्त परिभाषा निम्न में से किस विद्वान ने दी है?
(a) लेपियन और फ्रैंक ने
(b) डोनाल्ड जे. बफ ने
(c) वॉन मेयर ने
(d) थाम्पसन और लैविस ने

57. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने जनांकिकी को आदर्शात्मक विज्ञान और व्यावहारिक तकनीकी दोनों ही माना है?
(a) डाल्टन ने
(b) रॉबिन्स ने
(c) माल्थस ने
(d) ग्रेनमेन ने

58. निम्नलिखित में से किसने 'क्रमिक प्रवसन सिद्धान्त' को विकसित किया है?
(a) आर. पी. डोर ने
(b) स्पेंगलर ने
(c) मम्फोर्ड ने
(d) रिवेंस्टीन ने

59. संसार में सर्वप्रथम कब और कहाँ जन्म दर और मृत्यु दर का पंजीकरण हुआ?
(a) 1905 ई. इराक में
(b) 1250 ई. पू. मिस्र में
(c) 1687 ई. फ्रांस में
(d) 1250 ई. मिस्र में

60. वे प्रदेश जिनमें अधिकतम साक्षरता दर पाई जाती है, स्थित हैं?
(a) भारत के उप-हिमालयी क्षेत्र में
(b) भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में
(c) भारत के रेगिस्तानी क्षेत्र में
(d) इनमें से किसी में नहीं

61. जनांकिकी विषय को हम निम्नलिखित में से किन विभागों में बाँट सकते हैं?
(a) वर्णात्मक जनांकिकी
(b) ऐतिहासिक या आनुवंशिकी जनांकिकी
(e) विश्लेषणात्मक और तुलनात्मक जनांकिकी
(d) उपर्युक्त सभी

62. लोगों का केन्द्रीय नगरों से पास-पड़ोस के क्षेत्र में लघु समुदायों में रहने के लिये चले जाने को कहा जाता है?
(a) उपनगरीकरण
(b) अल्पनगरीकरण
(c) अतिनगरीकरण
(d) ग्राम नगरीकरण

63. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त के अनुरूप संक्रमण अवस्था पर?
(a) मृत्यु-दर निम्न परन्तु जन्म दर उच्च होती है।
(b) मृत्यु दर उच्च परन्तु जन्म-दर निम्न होती है।
(c) जन्म-दर तथा मृत्यु-दर दोनों निम्न होती हैं।
(d) जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों उच्च होती हैं।

64. भारत में शिशु मृत्यु के सामाजिक- सांस्कृतिक कारक क्या हैं?
(a) परिवार नियोजन के प्रति उदासीनता
(b) बाल-विवाह
(c) अप्रशिक्षित दाईयाँ
(d) उपर्युक्त सभी

65. विवेकपूर्ण जनसंख्या नीति के आवश्यक तत्व क्या हैं?
(a) परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रचार व प्रसार
(b) सामाजिक वातावरण में परिवर्तन
(c) प्रवासी वृत्ति को प्रोत्साहन
(d) उपर्युक्त सभी

66. वह जनसंख्या जिसमें जीवन स्तर अधिकतम होता है, कहलाती है-
(a) अनुकूलतम जनसंख्या
(b) अनुकूल जनसंख्या
(c) सामान्य जनसंख्या
(d) सन्तुलित जनसंख्या

67. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने यह विचार सन् 1815 ई. में व्यक्त किया कि जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ श्रम में विशिष्टता आ जाती है जिससे कि उत्पादन में वृद्धि होती है?
(a) स्टर्नबर्गर ने
(b) एडवर्ड वेस्ट ने
(c) डाल्टन ने
(d) उल ब्रेन्टो ने

68. किस विद्वान के मतानुसार, देश में जनसंख्या वृद्धि ज्यामितीय रूप से बढ़ती है, जबकि खाद्य सामग्री केवल अंकगणतीय अनुपात में बढ़ती है?
(a) गाडविन के
(b) माल्थस के
(c) डाल्टन के
(d) मार्शल के

69. संसार में सबसे अधिक जनसंख्या निम्नलिखित में से किस देश की है?
(a) चीन की.
(b) अमेरिका की
(c) भारत की
(d) रूस की

70. जनसंख्या के घनत्व का अर्थ है-
(a) जनसंख्या की वृद्धि से
(b) जनसंख्या के जनाधिक्य से
(c) प्रति वर्ग किलोमीटर में निवास करने वाले लोगों की कुल संख्या से
(d) जनसंख्या की गतिशीलता से

71. 1991 की जनगणना के अनुसार नगरीय और ग्रामीण साक्षरता दर हैं क्रमशः"
(a) 53.01 एवं 54.54 प्रतिशत
(b) 73.01 एवं 44.54 प्रतिशत
(c) 63.01 एवं 34.54 प्रतिशत
(d) 69.01 एवं 30.54 प्रतिशत

72. भारत में ( 1991 जनगणना के अनुसार) सर्वाधिक साक्षरता दर किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) हरियाणा में
(c) पश्चिम बंगाल में
(d) केरल में

73. 1991 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर क्या थी?
(a) 52.21%
(b) 39.29%
(c) 64.13%
(d) 52.92%

74. 1991 की जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या का घनत्व किस प्रदेश में था?
(a) केरल में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) बिहार में

75. 1991 की जनगणना के अनुसार पुरुषों एवं स्त्रियों में साक्षरता दर है क्रमशः?
(a) 44.12 एवं 32.62 प्रतिशत.
(b) 64 13 एवं 39.29 प्रतिशत
(c) 59.13 एवं 49.29 प्रतिशत
(d) 52.21 एवं 39.29 प्रतिशत

76. भारत के किस राज्य में सबसे कम जनसंख्या है?
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) सिक्किम में
(c) राजस्थान में
(d) नागालैण्ड में

77. भारत के किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पंजाब में
(c) केरल में
(d) मध्य प्रदेश में

78. भारत में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

79. जब मृत्यु दर बढ़ती है और जन्म-दर में गिरावट आती है तो उसके फलस्वरूप जनसंख्या में?
(a) वृद्धि होती है
(b) गिरावट आती है
(c) स्थिरता रहती है
(d) गतिशीलता आती है

80. माल्थस का जनसंख्या सम्बन्धी पहला निबन्ध कब प्रकाशित हुआ जिसमें उन्होंने यह मत व्यक्त किया है कि प्रत्येक 25 वर्ष में जनसंख्या दुगुनी हो जाती है, जबकि खाद्य सामग्री में इस मात्रा में वृद्धि नहीं होती?
(a) सन् 1599 ई. में
(b) सन् 1799 ई. में
(c) सन् 1899 ई. में
(d) सन् 1699 ई. में

81. "जनसंख्या की प्रजनन दर घनत्व पर आधारित नहीं होती, बल्कि वह जनसंख्या के आहार पर निर्भर करती है।'
उपर्युक्त जनसंख्या का आहार सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस विद्वान ने प्रतिपादित किया है?
(a) डबलडे ने
(b) माल्थस ने
(c) सैडलर ने
(d) स्पेन्सर ने

82. विकासशील देशों की जनांकिकीय गुणात्मक विशेषताएँ क्या हैं?
(a) निम्न जीवन स्तर एवं स्वास्थ्य
(b) व्यापक निरक्षरता
(c) कम श्रम - उत्पादकता तथा विनियोग प्रवृत्ति की कमी
(d) उपर्युक्त सभी

83. निम्नलिखित में से कौन-सा विकसित और सघन क्षेत्र नहीं है?
(a) जापान
(b) इटली
(c) कनाडा
(d) स्विट्जरलैण्ड

84. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवास का एक कारण नहीं है?
(a) औद्योगीकरण एवं नगरीकरण
(b) यातायात एवं संचार के साधनों का विकास
(c) अनुपस्थिति
(d) संयुक्त परिवारों का विघटन

85. भारत में 1981 -91 में जनसंख्या का संवृद्धि दर क्या था?
(a) 32.58%
(b) 24.52%
(c) 23.85%
(d) 29.52%

86. "जनसंख्या का अंकचित की जनांकिकी है, जिसमें जनसंख्या को व्यक्तियों के एक ऐसे समूह के रूप में कुछ विशिष्ट प्रकार के समंकों से प्रदर्शित किया जा सकता है, जनांकिकी इसी जनसंख्या समंकों के समग्र के व्यवहार का अध्ययन है न कि विशिष्ट व्यक्ति का । यह विचार किसका है?
(a) वर्कले का
(b) ओडगार्ड का
(c) लेपियर का
(d) फ्रैंक का
 
 87. जनांकिकी के क्षेत्र या विषय सामग्री का विस्तार कब हुआ?
(a) 1966 के बाद
(b) 1965 के बाद
(c) 1975 के बाद
(d) 1970 के बाद

88. Essays on the principles of population as it affects the future improvement of society, with remarks on the speculation of Mr. Gadwin M. Kondercet and others.” यह निबन्ध शीर्षक किसका है ?
(a) माल्थस का
(b) डॉल्टन का
(c) वर्कले का
(d) फ्रैंक का

89. किस विद्वान के अनुसार प्रकृति व जनसंख्या में कोई परस्पर विरोध नहीं है तथा जनसंख्या बढ़ने से खाद्यपूर्ति बढ़ती है?
(a) ड्यूमो
(b) हेनरी जार्ज
(c) माल्थस
(d) डॉल्टन

90. "भौतिक जगत में जो महत्व गुरुत्वाकर्षण के नियम का है, वही सामाजिक जगत में उन्नत की चाह' का है। किसी देश में जनसंख्या की वृद्धि का जनसंख्या की प्रगति के साथ विपरीत सम्बन्ध होता है। किसने कहा?
(a) एडविन केनन ने
(b) माल्थस ने
(c) ड्यूमो ने
(d) प्लेटो ने

91.“Essays on the application of Capital to Land.” निबन्ध किसका है?
(a) एडवर्ड वेस्ट का
(b) रॉबिन्स का
(c) एडविन केनन का
(d) रूसो का

92. विर्क्सल ने किस शब्द का प्रयोग किया?
(a) समष्टि भाव का
(b) प्राकृतिक अवरोध का
(c) व्यष्टि भाव का
(d) इष्टतम का

 93. इष्टतम शब्द का प्रयोग विर्क्सल ने कब किया?
(a) 1912 में
(b) 1910 में
(c) 1911 में
(d) 1914 में

94. केन्द्रीय सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को कब पूर्णतया स्वैच्छिक बना दिया?
(a) 1977 ई. में
(b) 1978 ई. में
(c) 1979 ई. में
(d) 1780 ई. में

95. प्रोटीन उपभोग सिद्धान्त किसका है?
(a) हरबर्ट स्पेन्सर का
(b) एडवर्ड वेस्ट का
(c) केस्ट्रो का
(d) ड्यूमो का

96. प्रजननता सिद्धान्त किसका है?
(a) लेपियर का
(b) वर्कले का
(c) हरबर्ट स्पेन्सर का
(d) ओडगार्ड का

97. जैविक अवस्था सिद्धान्त किस विद्वान का है?
(a) गिनी का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) हेनरी का

98. घनत्व का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) कन्फ्यूशियस ने
(b) राबिन्स ने
(c) लेपियर ने
(d) सेडकर ने

99. कौन-सा विद्वान विवाह और प्रजननता को अवांछनीय नहीं मानता था और न ही जनसंख्या वृद्धि में रोक लगाने का पक्षपाती है?
(a) कन्फ्यूशियन
(b) प्लेटो
(c) अरस्तू
(d) रूसो

100. "वह जनसंख्या जिससे अधिकतम उत्पादन सम्भव होता है उसे इष्टतम जनसंख्या कहते हैं। उक्त कथन किसने कहा?
(a) डाल्टने ने
(b) हेनरी जार्ज ने
(c) राबिन्स ने
(d) ड्यूमो ने

101. निम्नलिखित में से जनसंख्या वृद्धि के स्वेच्छावादी सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया? 
(a) कार्ल सैण्डर्स ने
(b) फ्रैंक फेतर ने
(c) माल्थस ने
(d) एडम स्मिथ ने

102. निम्नलिखित में से किसका मत था कि  "सामाजिक उद्विकास में जनसांख्यिक घनत्व एक महत्वपूर्ण निर्णायक तत्व है?
(a) टालकॉट पारसन्स का
(b) ईमाइल दुर्खीम का
(c) जॉर्ज सिमेल का
(d) एल. कोजर का

103. जनसंख्या सूची स्तम्भ किससे जुड़ा है?
(a) आयु और विवाह संरचना से
(b) आयु और लिंग संरचना से
(c) आयु और श्रम बल संरचना से
(d) आयु और साक्षरता संरचना से

104. भारत में जनसंख्या वृद्धि का सबसे प्रमुख कारण क्या है?.
(a) जन्म दर का बढ़ना
(b) मृत्यु दर का घटना
(c) दो सन्तान के परिवार के मानक का विफल होना
(d) गरीबों द्वारा अर्जन के लिये अधिक हाथों की आवश्यकता होना

105. 'भारत की जनगणना कौन-से अध्ययन का उदाहरण है?
(a) अन्वेषणात्मक अनुसन्धान
(b) वर्णनात्मक अनुसन्धान
(c) आदर्शात्मक अनुसन्धान
(d) विशुद्ध अनुसन्धान

106. जनांकिकीय संक्रमण के विचार को किसके द्वारा लागू किया गया?
(a) नोटेस्टीन के
(b) माल्थस के
(c) थाम्पसन के
(d) बेल के

107. निम्नलिखित में से किसने जनसंख्या घनत्व को श्रम विभाजन से सम्बन्धित किया है?
(a) एडम स्मिथ ने
(b) माल्थस ने
(c) स्पेन्सर ने
(d) दुर्खीम ने

108. किसने प्रतिपादित किया कि जनसंख्या ज्यामितीय आरोहण में बढती है?
(a) मार्क्स ने
(b) माल्थस ने
(c) मैनहीम ने
(d) मॉर्गन ने

109. निम्नलिखित में से जनसंख्या वृद्धि के स्वेच्छाचारी  सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) कार्ल सैण्डर्स ने
(b) फ्रैंक फेतर ने
(c) माल्थस ने
(d) एडम स्मिथ ने
 
110. भारत की जनगणना की शुरूआत एल्टन मेंयो द्वारा किस सन् में हुई?
(a) 1872 ई. में
(b) 1871 ई. में
(c) 1877 ई. में
(d) 1879 ई. में

111. 2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
(a) 26.13% +
(b) 37.71%
(c) 31.68%
(d) 36.81%

112. निम्नलिखित कारकों में से कौन जनसंख्या की रचना में परिवर्तन के लिए उत्तरदायी हैं?
(a) जन्म और मृत्यु दर
(b) निष्क्रमण की दिशा
(c) पुरुष, स्त्री अनुपात
(d) उपर्युक्त सभी


113. निम्नलिखित में से हरबर्ट स्पेन्सर की पुस्तक है-
(a) द प्रिन्सिपल्स ऑफ सोशियोलॉजी
(b) डाइवर्सिटीज
(c) पावर इलीट
(d) उपर्युक्त सभी

114. किसने कहा, “सामाजिक संरचना संस्था द्वारा परिभाषित और नियमित सम्बन्धों में लगे हुए व्यक्तियों की एक क्रमबद्धता है"?
(a) रेडक्लिफ - ब्राउन
(b) मेलिनोवस्की
(c) दुर्खीम
(d) घुर्ये

115. "द डिविजन ऑफ लेबर इन सोसाइटी' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) जोनाथन टर्नर
(b) मरडॉक
(c) इमाईल दुर्खीम
(d) पारसन्स

116. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शामिल अखण्डता शब्द का क्या अर्थ है?
(a) एकरूपता
(b) एकता
(c) विविधता में एकता
(d) ये सभी

117. "आत्मसात वह प्रक्रिया है जिसमें किसी समय असमान व्यक्ति या समूह अपने स्वार्थ और दृष्टिकोणों में समान हो जाते हैं यह परिभाषा किसने दी?
(a) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
(b) बोगार्डस
(c) फिचर
(d) गिलेन एवं गिलेन

118. निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण की प्रक्रिया है?
(a) पृथक्करण
(b) आत्मसात
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

119. "दी गोल्डन बो' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) फ्रेजर
(b) टायलर
(c) दुर्खीम
(d) मार्क्स

120. 1928 में हुये 'बारदोली आन्दोलन' का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

121. अस्पृश्यता निषेध संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 25
(d) अनुच्छेद 29

122. राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं?
(a) जातिवाद
(b) साम्प्रदायिकता
(c) नक्सलवाद
(d) उपरोक्त सभी

123. ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?
(a) 1908
(b) 1905
(c).1907
(d) 1906

124. "कास्ट इन इण्डियन पॉलिटिक्स' पुस्तक किसने लिखी?
(a) रजनी कोठारी
(b) पी. एच. प्रभु
(c) श्रीनिवास
(d) घुर्ये

125. नक्सलवाद क्या है?
(a) शोषित वर्गों का संगठन
(b) एक आन्दोलन
(c) एक विचारधारा
(d) आतंकवाद का विशिष्ट रूप

126. 'मॉर्डनाइजेशन ऑफ इण्डियन ट्रेडिशन' के लेखक कौन हैं?
(a) एस. सी. दुबे
(b) एम. एस. ए. राव
(c) टी. के. ओमेन
(d) योगेन्द्र सिंह

127. क्या भारत एक लौकिक राज्य है?
(a) सही
(b) गलत
(c) संदिग्ध
(d) इनमें से कोई नहीं

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book